news-details

प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को मिलेगा ज्ञानपीठ पुरस्कार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई.

प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को वर्ष 2024 के लिए 59वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है. विनोद कुमार शुक्ल छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे पहले लेखक हैं, जिन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा.

विनोद कुमार शुक्ल ने ज्ञानपीठ पुरस्कार दिए जाने की घोषणा पर खुशी जताई और कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि यह पुरस्कार मिलेगा. यह पूछे जाने पर कि ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा को वह किस रूप में देखते हैं, तो शुक्ल ने कहा, ‘‘यह भारत का, साहित्य का एक बहुत बड़ा पुरस्कार है. इतना बड़ा पुरस्कार मिलना यह मेरे लिए खुशी की बात है.''


उन्होंने कहा कि वह इस उम्र में भी लेखन के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कहा,''बहुत बड़ा लिखने की अब मेरी हिम्मत नहीं होती है. मुझे लगता है कि जो भी काम करूं इस उम्र में पूरा कर लूं. बच्चों के लिए छोटा-छोटा लिखता हूं और मुझे आसान सा आधार मिल गया है कि मैं इस तरह के छोटे-छोटे काम करता रहूं.
बच्चों के लिए लिखना मुझे बड़ा अच्छा लगता है.'' बयान के मुताबिक, प्रसिद्ध कथाकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभा राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई.

इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने खुशी जताते हुए बधाई दी. सीएम ने एक्स पर लिखा कि देश के लब्धप्रतिष्ठ उपन्यासकार–कवि आदरणीय विनोद कुमार शुक्ल जी को प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है. यह छत्तीसगढ़ के लिये गौरव की बात है. आदरणीय शुक्ल जी को अशेष बधाई. उन्होंने एक बार पुनः छत्तीसगढ़ को भारत के साहित्यिक पटल पर गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. शुक्ल जी के सुदीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना.


अन्य सम्बंधित खबरें