
महासमुंद : बेलसोंडा स्वागत गेट के सामने ट्रक की ठोकर से मोटर सायकल चालक की मौत
गुरूवार को महासमुंद के बेलसोंडा स्वागत गेट के सामने एक ट्रक की ठोकर से मोटर सायकल चालक की मौके पर मौत हो गई, मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिला निवासी अजीत टंडन 17 अप्रैल 2025 को अपने साला अरूण जांगडे के घर मिलने के लिये ग्राम नांदगांव आया था, शाम करीबन 05:00 बजे अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HU 9278 से घर जाने के लिये निकला था जिसका करीब 05:30 से 06.00 बजे के मध्य महासमुंद जाने वाली रोड NH 353 रोड बेलसोंडा स्वागत द्वार के सामने घोड़ारी की ओर जा रही ट्रक क्रमांक CG06 HA 6080 के चालक द्वारा अपने वाहन ट्रक को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सींडेंट कर दिया.
एक्सींडेंट से अजित टंडन को सिर में गंभीर चोंट लगने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गया. मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक क्रमांक CG06 HA 6080 के चालक पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें