news-details

बसना : 400 गौवंश की तस्करी के आरोप पर कार्रवाई नही होने से पद यात्रा व दंडवत यात्रा कर कलेक्टर को ज्ञापन

400 गौवंश की तस्करी के आरोप पर कार्रवाई नही होने से राष्ट्रीय बजरंग दल महासमुंद के जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी से पद यात्रा व दंडवत यात्रा हेतु पुलिस अधीक्षक महासमुंद को आवेदन दिया है।

यह पदयात्रा 20 अप्रैल 2025 को सुबह 6 बजे बसना से प्रारम्भ होगी। जिसके बाद पिथौरा में विश्राम कर 21 अप्रैल को पिथौरा से बागबाहरा होते हुए 22 अप्रैल को महासमुंद के नजदीक कोसरंगी आश्रम में पहुंचेगी।

इसके बाद 23 अप्रैल को सुबह 6 बजे दंडवत यात्रा कर महासमुंद कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग करेगी।


अन्य सम्बंधित खबरें