news-details

CG : देह व्यापार का खुलासा, लॉज और सुनसान मकान में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियाँ

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां खरसिया क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सात लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

मामला खरसिया थाना क्षेत्र के तेलीकोट धरसा रोड स्थित एक लॉज और एक सुनसान मकान से जुड़ा है। पुलिस ने पहले लॉज पर छापा मारा, जहां चार जोड़े आपत्तिजनक हालत में पाए गए। इसके बाद दूसरे स्थान से तीन महिलाएं और एक युवक गिरफ्तार किए गए। छापेमारी के दौरान मौके से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किया गया है।

सूचना पाकर बनाई गई थी विशेष टीम

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खरसिया क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने विशेष रणनीति बनाकर टीम गठित की और दोनों ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। पुलिस की ताबड़तोड़ रेड से इलाके में हड़कंप मच गया।

पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह रैकेट लंबे समय से संचालित हो रहा था और इसमें स्थानीय के साथ-साथ बाहरी लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस धंधे के पीछे कौन लोग हैं और इसका नेटवर्क किन-किन शहरों तक फैला है।

कड़ी कार्रवाई का संकेत

पुलिस ने संकेत दिया है कि इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य सम्बंधित खबरें