
बागबाहरा : पानी टंकी के पीछे से 24.48 लीटर देशी शराब व जुपिटर स्कूटी जप्त
बागबाहरा पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर वार्ड नं 07 में पानी टंकी के पीछे एक आरोपी से 24.48 लीटर देशी शराब व जुपिटर स्कूटी जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 20 अप्रैल 2025 को मुखबीर सुचना पर कर्रापारा वार्ड नं 07 पानी टंकी के पीछे बागबाहरा पहूंचकर आरोपी भूषण ठाकुर पिता महेश ठाकुर उम्र 23 वर्ष, निवासी कल्याणपुर थाना बागबाहरा के कब्जे से तीन प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल 136 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम.एल. शराब भरी हुई कुल जुमला शराब 24 लीटर 480 एमएल कुल जुमला किमती 10880 रूपये एवं एक नग जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG 06 GX 6003 कीमती 30,000 रूपये जुमला किमती 40880 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.अन्य सम्बंधित खबरें