news-details

महासमुंद : मोटरसायकल में अवैध शराब का परिवहन, 50 नग देशी पौवा जप्त

महासमुंद पुलिस ने 20 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति को मोटरसायकल में अवैध शराब का परिवहन करते पकड़ा है, जिसके पास 50 नग देशी पौवा जप्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल फैशन प्रो क्रमांक CG06 D7359 से एक बैग में अवैध रूप से शराब लेकर शितली नाला खैरा की ओर से महासमुंद तरफ जा रहा है, सुचना पर पुलिस ने महासमुंद टाउन हाल पहुच कर दबिश दी, जहाँ कुछ देर बाद एक व्यक्ति मोटर सायकल फैशन प्रो क्रमांक CG 03 A 0178  में टाउन हाल की ओर आ रहा था जिसे रोक कर नाम पता पुछने पर अपना नाम रोहेंद्र साहू पिता देवीचंद साहू उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं 25 सुभाष नगर महासमुंद का रहने वाला बताया, जो अपने मोटर सायकल के पेट्रोल टंकी के ऊपर रखे एक काला रंग के बैग में सामान रखे मिला.

पुलिस द्वारा शराब रखने की शंका पर तलाशी लेने पर संदेही रोहेंद्र साहू कब्जे से एक काला रंग के बैग में 50 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शिशी में 180-180 ML भरी हुई जुमला 9000 ML शराब रखे मिला जिसे किमती 4000 रूपये एवं एक पुरानी इस्तेरमाली मोटर सायकल फैशन प्रो क्रमांक CG06 D7359 कीमती करीब 15,000 रूपये जुमला कीमती 19000 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें