तेंदूपत्ता से भरा ट्रक करंट के चपेट में आने से जलकर हुआ खाक
नरहरपुर विकासखंड के नावडबरी गांव से राजनांदगांव के लिए निकली एक तेंदूपत्ता से भरे ट्रक(407) हल्बा चौकी के रानी डोंगरी व टिकरापारा मार्ग के पास विद्युत तार की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया। दरअसल घटना आज शनिवार को दोपहर 2 बजे के आसपास बताई जा रही है इस हादसे में ट्रक चालक व परिचालक को किसी प्रकार की कोई चोट या जनहानि नहीं हुई है किंतु मानक बोर 56500 वास्तविक बोरे 88 पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। बता दें आसपास के ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया किंतु पर्याप्त पानी व्यवस्था नहीं होने और दमकल वाहन दूर होने से समय पर नहीं पहुंचने के कारण तेंदूपत्ता से भरे ट्रक को जलने से नहीं बचाया जा सका।
लोगों ने बताया कि ट्रक में बोरो की संख्या ज्यादा थी और ऊंचा भी था जिससे बिजली की तार को टच हो गया और देखते ही देखते आग लग गई जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। तेंदूपत्ता से भरा ट्रक का क्रेता जेएस टोबेको स्टोर मुर्शिदाबाद बताया जा रहा है जो वन मंडल कांकेर के अंतर्गत नरहरपुर (ब) से परिवहन कर नीरज पटेल गोदाम राजनांदगांव जा रहा था यह वाहन ,गुरुर ,पुरुर ,बालोद मार्ग होते हुए समस्त वनोपज जांच नगर में जांच पड़ताल के माध्यम से अपने नियत स्थान तक पहुंचने वाला था । किंतु उससे पहले ही सभी तेंदूपत्ता और ट्रक जलकर खाक हो गया ग्रामीणों ने बुझाने का बहुत प्रयास किया किंतु पानी की व्यवस्था दूर स्थान पर होने की वजह से और दमकल की टीम समय पर नहीं पहुंचने के कारण आग को बुझाने में असफल हुए।