news-details

अज्ञात व्यक्ति ने गणेश जी की आकृति को किया खंडित, थाने में शिकायत

दुर्गुकोंदल शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा के निर्देश में युवा सेना जिलाध्यक्ष खेमलाल माहला एवं अनेश नुरेटी गऐ जहां पर गणेश आकृति बनी थी वहां निरीक्षण किया और उसके बाद दमकसा थाना में अज्ञात व्यक्ति के विरोध थाने में शिकायत किया गया.

सोनादई एवं सिलपट के जंगल में साहजा के पेड़ में गणेश जी की आकृति उभरी थी यहां क्षेत्र के लोगों के आस्था का केंद्र बन गया था गणेश उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच कर पूजा अर्चना करते थे.  सोमवार रात को अज्ञात व्यक्ति ने इस आकृति को खंडित कर दिया जिसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी है गणेश उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणेश जी की आकृति की श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करते थे गणेश विसर्जन के दिन सोमवार को ग्रामीणों ने यहां भंडारा का आयोजन किया गया था तथा रात 10:00 बजे तक लोग यहां थे तब तक साहजा पेड़ पर गणेश जी की आकृति सही सलामत थी मंगलवार सुबह कुछ श्रद्धालु पहुंचे तो देखा की गणेश जी आकृति को खण्डित कर दिया गया था प्राकृतिक पूजक जनजाति समाज के लोग आस्था के रूप में पूजा पाठ करते थे किंतु किसी असामाजिक तत्व द्वारा साजा वृक्ष में भगवान गणेश की आकृति को धारदार हथियार से क्षत-विक्षत कर दिया गया था जिससे क्षेत्र के प्राकृतिक पूजक जनजाति समाज हिंदू समाज में रोष व्याप्त है.

--शिव सेना युवा सेना जिला अध्यक्ष कांकेर खेमलाल माहला




अन्य सम्बंधित खबरें