news-details

पुष्प स्टील माइंस में क्षेत्र के मजदूरों का किया जा रहा खुलेआम शोषण, शिवसेना करेगी जन आंदोलन

दुर्गुकोंडल: दुर्गुकोंडल ब्लॉक के गांव चेमल में चल रहे पुष्प स्टील माइंस में क्षेत्र के मजदूरों का किया जा रहा है खुलेआम शोषण, कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी प्रारंभ होने के पूर्व क्षेत्र के आम जनता, बेरोजगारों से तमाम प्रकार का वादा किया गया था। किंतु कंपनी प्रारंभ होने के बाद पुष्प स्टील माइंस द्वारा पूरा कार्य मशीनों से कराया जा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के बेरोजगारों को वहां पर पर्याप्त मात्रा में रोजगार नहीं दिया जा रहा है। जबकि माइंस खुलने के पहले कंपनी ने कहा था कि वहां समस्त कार्य मजदूरों के माध्यम से कराया जाएगा । कंपनी में जो चंद मजदूर भी लगाए गए हैं उन्हें पाली के पाली मजदूरी कार्य दिया जा रहा है।

इसी तरह पुष्प स्टील माइंस द्वारा उत्खनन करने के पहले क्षेत्र के विकास हेतु तमाम वादे किए गए थे। किंतु पुस्प स्टील कंपनी द्वारा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। इसी तरह कंपनी द्वारा ना ही पर्यावरण, ना ही आम जनता ,ना ही बेरोजगारों हेतु कोई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।इसी तरह कंपनी द्वारा कोई वन अधिनियम ,खनिज अधिनियम, पर्यावरण अधिनियम, प्रदूषण अधिनियम के किसी भी नियम कायदा का पूर्णरूपेण पालन नहीं किया जा रहा है। एवं कंपनी बाहर के परिवहन ठेकेदारों के माध्यम से स्थानीय परिवहन कर्ताओं का भी खुलेआम शोषण किया जा रहा है इस हेतु शिवसेना सरकार से मांग करती है कि तत्काल क्षेत्र के बेरोजगारों को पर्याप्त मात्रा में वहां रोजगार उपलब्ध कराया जाए, कंपनी प्रभावित क्षेत्र के जितने भी विकास कार्य हैं वह कंपनी के पैसे से कराए जाएं ।एवं कंपनी द्वारा वन अधिनियम ,खनिज अधिनियम एवं ग्राम सभा के नियमों का पूर्ण पालन करते हुए क्षेत्र के परिवहन कार्य भी (बिना दलाल रखें)स्थानीय परिवहन संघ के माध्यम से कराएं एवं दलालों को बाहर करें। शिवसेना इन मांगों को लेकर शीघ्र ही पुष्प स्टील खदान क्षेत्र की आम जनता को साथ लेकर जन आंदोलन प्रारंभ करेगी।




अन्य सम्बंधित खबरें