news-details

तय समय पर सरकारी बंगला खाली करेंगे राहुल गांधी, अब रहेंगे इस घर में!

पूर्व सांसद राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस मिल चुका है और उसका कारण यह है की उनकी सांसद से सदस्यता समाप्त हो चुकी है। ऐसे में अब राहुल गांधी को ये बंगला खाली करके जाना होगा। इस मामले में राहुल गांधी ने कहा की वो तय समय पर बंगला खाली कर देंगे उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय की चिट्ठी के जवाब में कहा है कि उनसे जो कहा गया है, उसे वो पूरा करेंगे। लोकसभा सचिवालय ने उन्हें 12 तुगलक लेन स्थित मिला सरकारी बंगला खाली करने को कहा है। सचिवालय की तरफ से जारी चिट्ठी में राहुल गांधी से कहा गया है कि वो 23 अप्रैल तक सरकारी बंगला खाली कर दें।


लोकसभा के डिप्टी सेक्रेटरी मोहित रंजन के नाम लिखी चिट्ठी में राहुल ने कहा, ’12 तुगलक लेन पर आवास वापस लिए जाने के संबंध में लिखी चिट्ठी के लिए आपका धन्यवाद। पिछले चार बार से लोकसभा सांसद के तौर पर जनता का दायित्व पूरा करते हुए यहां बिताए वक्त की मेरे पास खुशहाल यादे हैं। अपने अधिकारों के प्रति बिना किसी पूर्वग्रह के मैं आपकी चिट्ठी में लिखी बातों का पालन करूंगा।




अन्य सम्बंधित खबरें