
बसना : यह जगह बन रहा नगर का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट, प्रतिदिन बढ़ रही दुर्घटना होने की संभावना
बसना नगर के सरायपाली रोड स्थित फोरलेन बाईपास अब नगर का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट बन चूका है, वाहनों की रफ्तार और सड़क की व्यस्तता को देखते हुए यहाँ 10 से 12 दुर्घटना प्रतिदिन होने की संभावना रहती है. जो कि दिनों दिन बढ़ती जा रही है, हलाकि प्रशासन की ओर इससे बचने के लिए अब तक किसी तरह से कोई उपाय नही किये गए हैं. संभावना है यदि यह खबर प्रशासन तक पहुँच पाती है तो निश्चित ही इस पर जरुर कोई पहल करेगी.
आपको बता दें कि फोर लेन से होकर गुजरने वाली बसें भी यहाँ आकर अचानक रुक जाती है, जिससे की विपरीत दिशा से आने वाले स्थानीय लोगों और कॉलेज में पढने वाले छात्रों को जान जोखिम में डालना पड़ता है. इस बाईपास के ठीक पहले ओवरब्रीज होने से रायपुर की दिशा से यहाँ आने वाले कई वाहनों की रफ्तार 100 से भी अधिक होती है, और दूर ये नजारा देखकर लगता है कि यहाँ सब भगवान भरोसे चल रहा है. स्कूल और कार्यालयीन समय में यहाँ वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है. जिस समय दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है, इसके साथ ही यहाँ बस यात्रियों को बैठने व उतारने के लिए बस रोक देती है. जिससे स्थिति और भी गंभीर बन जाती है.
इसके पहले भी इसी जगह पर कई बार हादसे हो चुके हैं और लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं, वहीं जानकारी के अनुसार सड़क पर जिस जगह बार-बार हादसे होते हैं, उन्हें ब्लैक स्पॉट कहा जाता है. सरकार की ओर से किसी सड़क, हाइवे, एक्सप्रेस वे पर अगर एक ही जगह तीन साल में पांच सड़क हादसे हो जाएं, तो उसे ब्लैक स्पॉट कहा जाता है, वहीँ अगर तीन साल में दस मौत हो जाएं तो उसे ब्लैक स्पॉट घोषित कर दिया जाता है. जिसका शायद इंतज़ार किया जा रहा है.
बताया जाता है कि फोर लेन निर्माण के बाद सर्विस रोड़ का भी निर्माण कराया जाना है, कॉलेज जाने वाले बड़ी संख्या में विद्यार्थी आज भी रोज जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजर रहे हैं, जिसके लिए जल्द से जल्द सर्विस रोड बनाये जाने की आवश्यकता है.