news-details

प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करने के बाद करें इस देवी का दर्शन, मिलेगा ज्यादा लाभ

अगर आप मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. मां विंध्यवासिनी देवी के श्रृंगार और आरती की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. श्री विंध्य पंडा समाज की बैठक में यह फैसला लिया गया है. जल्द ही आरती के समय को बदलाव को लेकर किए गए फैसला पर जिलाधिकारी से वार्ता कर लागू कराया जाएगा. यह जानकारी श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने दी है.

 

आरती के समय में बदलाव
कुंभ स्नान कर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. मां विंध्यवासिनी की चार पहर प्रति दिन आरती की जाती हैं. अब इसी भीड़ को देखते हुए मां विंध्यवासिनी देवी के श्रृंगार आरती में बदलाव हुए हैं. सुबह 4 से 5 मंगला आरती की जगह 3-4 ब्रह्म मुहूर्त में और राजश्री आरती 12 से 1:30 बजे तक होती है, जो अपने समय पर होगी.

भक्तों के लिए खुलेगा झांकी दर्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संध्या आरती 7:15 से 8:15 के बजाय 6:30 से 7:30 और शयन आरती 9:30 बजे के बजाय 11:00 रात से होगी. रात 12 बजे शयन आरती के बाद मां का पलंग लगाया जाएगा. झांकी दर्शन भक्तों के लिए खुला रहेगा.


ताकि दूर दराज से आने वाले भक्त मां विंध्यवासिनी के दर्शन से वंचित न हो पाए. पंडा समाज के अध्यक्ष ने बताया कि भक्तों की सुविधा को देखते हुए मंदिर की व्यवस्था विंध्य विकास परिषद के साथ मिलकर किया जाता है.






अन्य सम्बंधित खबरें