news-details

तेंदुकाना : पुरानी बात की रंजिश को लेकर गाली गलौच कर मारपीट

तेंदुकाना थाना अंतर्गत बुन्देली चौकी के ग्राम भरूवामुडा में पुरानी बात की रंजिश को लेकर गाली गलौच कर मारपीट करने का मामला सामने आया है.

भरूवामुडा निवासी जीतराम साहू ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को वह गांव के ही संतोष साहू के घर से अपने मोटर सायकल में घर वापस आ रहा था, इसी दौरान अर्जुन साहू के घर के पहले गांव का अमरदास साहू ग्राम भरूवामुडा का करीबन 07:30 बजे पुरानी बात की रंजिश को लेकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ में रखे प्लास्टिक तार से मारपीट कर पीठ में चोट पहुंचाया. जिससे उझे काफी दर्द हो रहा है.

मारने के बाद अर्जुन साहू घर चला गया तथा जीतराम भी जान बचाव बचाव चिल्लाते घर भागते भागते घर आ गया घटना को ज्योति साहू ने और रेवती ने देखा सुना, मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें