टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई में निकली 330 नॉन-मेडिकल पदों पर भर्ती, जानें?
टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC), मुंबई ने नॉन-मेडिकल पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न केंद्रों — TMH मुंबई और ACTREC नवी मुंबई — में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 330 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2025 शाम 5:30 बजे तक निर्धारित की गई है।
आवेदन प्रक्रिया व शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड https://tmc.gov.in/m_events/events/JobDetail?jobId=36369 से किया जाएगा।
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹300 निर्धारित किया गया है।
एससी / एसटी / पीएच / पूर्व सैनिक (ESM) तथा सभी श्रेणी की महिलाओं को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जाएगा —
1. लिखित परीक्षा
2. इंटरव्यू / स्किल टेस्ट (पद के अनुसार)
3. दस्तावेज़ सत्यापन
4. मेडिकल परीक्षा
रिक्तियों का विवरण
इस भर्ती में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी —
Female Nurse ‘A’ – 192 पद (82 TMH, 110 ACTREC)
Nurse ‘A’ – 40 पद
Stenographer – 05 पद
Female Warden – 01 पद
Kitchen Supervisor – 01 पद
Cook ‘A’ – 09 पद
Attendant – 16 पद
Trade Helper – 48 पद
Assistant Security Officer – 06 पद
Security Guard – 08 पद
Driver – 04 पद
आयु सीमा
प्रत्येक पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 से 35 वर्ष तक रखी गई है, जो पदानुसार अलग-अलग है। आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
जो भी उम्मीदवार टाटा मेमोरियल सेंटर के अंतर्गत नॉन-मेडिकल क्षेत्र में स्थायी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है। अधिक जानकारी और विस्तृत पात्रता शर्तों के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना (Advt No. TMC/AD/123/2025) ध्यानपूर्वक पढ़नी चाहिए।