news-details

महासमुंद : कलेक्टर लंगेह ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के जनसामान्य की समस्याएं सुनी। कलेक्टर लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

जन चौपाल में क़र्रापारा बागबाहरा निवासी ओमप्रकाश ने अवैध शराब के विक्रय पर रोक लगाने हेतु आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम डोंगरीपाली पिथौरा निवासी सियाराम ने वारिसान हक में धान पंजीयन करने हेतु आवेदन, ग्राम बोरियाझर निवासी रूपा यादव ने निराश्रित पेंशन हेतु, ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी योगेश कुमार साहू ने ऑपरेशन एवं सर्जरी के लिए सहायता राशि के लिए, ग्राम खैरझिटी तुमगांव निवासी जानकी बाई मन्नाडे ने खड़ी फसल के चोरी संबंधी शिकायत, इमलीभाँटा महासमुंद निवासी दुर्गेश नंदनी कुर्रे ने मृत्यु उपरांत मिलने वाली राशि हेतु आवेदन किए। इसके अलावा धान बेचने में समस्या संबंधी शिकायत, गिरदावरी, एग्रीस्टैक पंजीयन, पीएम आवास, लंबित राशि भुगतान, वन अधिकार पट्टा संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें