news-details

CG : पत्नी की हत्या कर पति ने ट्रेन से कटकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह बात

रायपुर। राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाला मामला समाने आ रहा है, यहां मंगलवार को पति ने पत्नी की हत्या कर दी। फिर खुद ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है। पत्नी की लाश सोफे पर पड़ी मिली। दंपती मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। हालांकि, अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी मृतक की पहचान राजेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है। चंडी नगर में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था और वेल्डिंग का काम करता था। जबकि पत्नी का नाम रेखा गुप्ता बताया गया है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि “मैं अपनी बीवी-बच्चों के बिना नहीं रह सकता, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं।”

 

ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

पुलिस जांच में सामने आया कि राजेंद्र ने पहले घर में पत्नी रेखा की हत्या की। इसके बाद वह लाभांडी इलाके में रेलवे पटरी पर पहुंचा और ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू, तेलीबांधा और खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

सुसाइड नोट में राजेंद्र ने लिखा है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों से बेहद प्यार करता था और उनके बिना जीवन संभव नहीं है। उसने अपने दोनों बच्चों की जिम्मेदारी अपने परिजनों को सौंपने की बात भी लिखी है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी।


अन्य सम्बंधित खबरें