पीएम श्री सेजेस बसना में न्यौता भोज का भव्य एवं सफल आयोजन
बसना । पीएम श्री सेजेस बसना में दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को न्यौता भोज कार्यक्रम बड़े उत्साह एवं सामाजिक सद्भाव के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन भिन्ना साहू (राइज टूर एंड ट्रेवल्स, गड़फुलझर) द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में सेवा भावना, सहयोग एवं सहभोज संस्कृति को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं विद्यालय परिसर भ्रमण से हुई। अतिथियों ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे शिक्षण-अधिगम कार्यों, बच्चों की गतिविधियों एवं मूलभूत सुविधाओं की सराहना की।
भोज में बच्चों एवं अतिथियों को केला, खीर एवं रोटी सहित पौष्टिक भोजन परोसा गया। बच्चों ने भोजन हर्षोल्लास के साथ ग्रहण किया और आयोजन पर खुशी व्यक्त की।
इस अवसर पर नगर एवं शिक्षा जगत की प्रमुख हस्तियां सूरज सिदार – मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ), नगर पंचायत, शीत गुप्ता – उपाध्यक्ष, नगर पंचायत, संजय तायल – समाजसेवी, एस. के. पटेल – प्राचार्य, हिंदी माध्यम, मुकेश भोई, दीपिका नाग, कुंकुम पुरोहित, मनिशा कुमार (शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं आमंत्रित अतिथि) अतिथियों के विचार शामिल रहे.
अतिथियों ने विद्यालय में हो रहे प्रगतिशील प्रयासों, बच्चों की अनुशासन एवं शिक्षण-संस्कारों की सराहना की। सभी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक समरसता, आदर-भाव एवं साझा संस्कृति को मजबूत करते हैं।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीत गुप्ता ने कहा, “विद्यालय द्वारा बच्चों में संस्कार और शिक्षा का बेहतर समन्वय किया जा रहा है। ऐसे आयोजन प्रेरक हैं।”
सीएमओ सूरज सिदार ने विद्यालय में बेहतर व्यवस्था एवं स्वच्छ वातावरण की प्रशंसा करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की बात कही।
विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम की सफलता हेतु आयोजक भिन्ना साहू सहित सभी अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं सहयोगी जनों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन बच्चों एवं अतिथियों के बीच सौहार्दपूर्ण संवाद व शुभकामनाओं के साथ हुआ।