news-details

सरायपाली : ग्राम पंचायत पाटसेंदरी ने भवन मरम्मत पर 50 हजार किये खर्च, जानें किस काम पर कितना हुआ व्यय

सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पाटसेंदरी द्वारा 15 मई 2025 से 20 जुलाई 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4,59,365 रूपये भुगतान किया गया है, जिसमें साफ सफाई के लिए 18000 रुपए, भवन मरम्मत के लिए ₹50000 सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

15 मई 2025 को भुगतान
नल जल संचालन के लिए 39000 रूपये भुवनेश्वर पटेल को दिया गया.

पंप चालक मानदेय ₹20000 भुवनेश्वर पटेल को भुगतान किया गया.

19 मई 2025 को भुगतान
साफ-सफाई के लिए 18000 रुपए जय मां भवानी महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया।
 
मोटर पंप कार्य के लिए ₹52,122 शिव शंकर स्टोर को भुगतान किया गया.

फोटोकॉपी एवं अन्य कार्य के लिए 5550 रुपए दीप्ती कंप्यूटर को भुगतान किया गया.

20 मई 2025 को भुगतान
मोटर पंप क्रय के लिए 56000 रुपए शिव शंकर स्टोर को भुगतान किया गया.

मोटर पंप क्रय के लिए 49323 रुपए शिव शंकर स्टोर को भुगतान किया गया.

2 जून 2025 को भुगतान
मोटर पंप मरम्मत के लिए 16500 रूपये सदन इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

मोटर पंप मरम्मत के लिए 14800 रुपए सदन इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

मोटर पंप मरम्मत के लिए 11850 रुपए सदन इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.

बोर खनन कार्य के लिए ₹46000 घनश्याम पटेल बोरवेल्स को भुगतान किया गया.

5 जून 2025 को भुगतान
मरम्मत कार्य के लिए 20000 रुपए सेत लाल बरिहा को भुगतान किया गया.

6 जून 2025 को भुगतान
फोटोकॉपी एवं कंप्यूटर कार्य के लिए 7790 रुपए शेरू भोई को भुगतान किया गया.
फोटोकॉपी एवं कंप्यूटर कार्य के लिए 10930 रुपए शेरू भोई को भुगतान किया गया।

20 जुलाई 2025 को भुगतान
पचरी घाट मरम्मत कार्य के लिए 41500 रूपये भुवनेश्वर पटेल को भुगतान किया गया.

पंचायत भवन मरम्मत कार्य के लिए ₹25000 रूपये भुवनेश्वर पटेल को दिया गया.

शासकीय भवन मरम्मत कार्य के लिए ₹25000 भुवनेश्वर पटेल को दिया गया।

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें