news-details

सरायपाली : आश्रम अधीक्षिका नीतू पटेल ने बच्चों को दी स्कूल बैग

शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम डुडूमचुवाँ के अध्ययनरत सभी बच्चों को छात्रावास अधीक्षिका नीतू पटेल ने स्कूली बैग प्रदान किया। अधीक्षिका नीतू पटेल ने कहा कि यदि शिक्षा विकास का ताला है तो शिक्षक उसकी चाबी है,हर बच्चे को शिक्षा मिले इसके लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना चाहिए।कोई भी बच्चा शिक्षा में किसी भी कमी की वजह से ज्ञान लेने से वंचित न रहे,इसके लिए शासन कई योजनाएं चलातीं है,उन योजनाओं को आखिरी बच्चे तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।

आभार व्यक्त करते हुए सुंदर लाल डडसेना ने कहा कि अच्छी शिक्षा ही अच्छे संस्कारों को जन्म देती है,इसीलिए शिक्षा के क्षेत्र में जितना ध्यान बच्चों की पढ़ाई में लगाना चाहिए उतना ही शिक्षकों को भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।इसके पूर्व भी प्रभारी अधीक्षिका प्रेमशीला पटेल के द्वारा पानी बाटल,हेयर बेल्ट,कॉपी,पेन और पेंसिल प्रदान किया गया था साथ ही आश्रम में पदस्थ शिक्षक सुन्दर लाल डडसेना के द्वारा भी बच्चों को टाई,बैल्ट,मौजा,स्लेट,पेंसिल, कॉपी और पेन देकर बच्चों को रोज स्कूल आने के लिए प्रेरित किया था 


उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हमें आगे आना चाहिए,क्योंकि छात्रों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार मिले तो बच्चे अपने पैरो पर खड़े होकर अपने माता-पिता एवं गांव का नाम रोशन करते हैं।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका नीतू पटेल,प्रधान पाठक कु.अंजनी चौहान,डिंगर दास वैष्णव,सुंदर लाल डडसेना के साथ आश्रम गार्ड पल्लवी विभार, रसोइया मीरा बाई जगत,सफाई कर्मचारी पिरोबती सागर,रसोइया सुशीला जायसवाल और प्रियंका साव के साथ बच्चे उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें