सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला मुधा में FLN मेले की तैयारी जोरों पर
शासकीय प्राथमिक शाला मुधा में 14 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले FLN (Foundational Literacy and Numeracy) मेले की तैयारियाँ पूरे उत्साह और जोश के साथ चल रही हैं। इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता कौशल का विकास करना है, ताकि वे पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणितीय अवधारणाओं को सहजता से समझ सकें।
मेले को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे स्वयं विभिन्न गतिविधियों की तैयारी कर रहे हैं और “करके देखबो सीखके रहीबो ” की भावना से प्रेरित हैं। मेले में खेल, पहेलियाँ, गणितीय प्रयोग, भाषा आधारित गतिविधियाँ आदि के माध्यम से सीखने को आनंददायक और अनुभवात्मक बनाया जाएगा।
FLN मेला न केवल बच्चों के लिए बल्कि शिक्षकों के लिए भी नए और प्रभावी शिक्षण विधियों को आजमाने तथा साझा करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है। इस मेले के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक, भाषाई एवं गणितीय विकास का आकलन भी किया जाएगा।
प्रधानपाठक शीला बिस्वास एवं शिक्षक हीरा राम पटेल द्वारा बताया गया कि यह मेला बच्चों में सीखने की जिज्ञासा बढ़ाने, आत्मविश्वास विकसित करने और शिक्षा को रोचक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस प्रकार, FLN मेला शिक्षा के क्षेत्र में एक सार्थक और प्रेरणादायक पहल है, जो बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के स्तर पर ही सीखने को आनंदमय और व्यावहारिक अनुभव में परिवर्तित करता है।