जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट के 133 पदों पर निकली वैकेंसी
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर ने जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (JJA) भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 133 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 से 25 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती से जुड़ा आवेदन सुधार (Correction) 26 से 28 नवंबर 2025 तक किया जा सकेगा। परीक्षा की तिथि 4 जनवरी 2026 तय की गई है, जबकि एडमिट कार्ड 29 दिसंबर 2025 को जारी किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल वर्ग के लिए ₹350, OBC वर्ग के लिए ₹250 और SC/ST/PH उम्मीदवारों के लिए ₹200 निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।
उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है और आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया चार चरणों में होगी — लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
कुल 133 पदों में से जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट (JJA) के लिए 124 पद और JJA (कंप्यूटर) के लिए 9 पद रखे गए हैं।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की डिग्री होनी चाहिए।
साथ ही 1 वर्ष का कंप्यूटर कोर्स और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट / हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट का कौशल आवश्यक है।
वहीं JJA (कंप्यूटर) पद के लिए उम्मीदवारों को PG डिप्लोमा इन कंप्यूटर के साथ अंग्रेजी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट का ज्ञान होना चाहिए।
श्रेणीवार पदों की बात करें तो JJA के 124 पदों में UR–46, SC–25, ST–31 और OBC–22 पद शामिल हैं। वहीं JJA (कंप्यूटर) में UR–5, SC–1, ST–2 और OBC–1 पद हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी और आवेदन के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/Post?PostID=HJJA25ONLINE पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।