news-details

छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना

डेस्क। चक्रवात मोंथा के असर के खत्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां लगभग थम गई हैं। कुछेक जगहों पर हल्की बूंदाबांदी को छोड़कर अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में शुष्क और ठंडी हवा का प्रभाव बढ़ेगा।

इससे रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि समुद्र से आने वाली नम हवा का असर अब खत्म हो रहा है, जबकि उत्तर-पूर्व से शुष्क हवा आने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है। आज कहीं भी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

राज्योत्सव में बारिश नहीं बनी बाधा

शनिवार को मौसम सामान्य रहा। आसमान में सिर्फ हल्के बादल रहे। राज्योत्सव मना रही राजधानी समेत प्रदेश में बारिश से कार्यक्रमों में कहीं पर भी बाधा जैसी स्थिति नहीं रही। शनिवार को रायपुर में न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रहा। यह नार्मल से 3 ज्यादा है। बिलासपुर में 23.7 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से 4.3 अधिक रहा।

 

इसी तरह प्रदेश के अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान 18 से 24 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। सभी सामान्य से ज्यादा है।

कवर्धा में किसानों को हुआ नुकसान

इससे पहले प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में चक्रवात मोन्था के कारण रायपुर, कवर्धा, बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में बारिश हुई। शुक्रवार को कवर्धा में पानी बरसा, जिससे खेतों में पहले से कटी हुई फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई। नुकसान देखकर किसान खेत में ही टूट गया और गिर पड़ा।

वहीं बस्तर में भी कहीं खड़ी फसल झुक गई तो कहीं कट चुके धान की बोरियां और ढेर खेतों में भीग कर सड़ने लगे हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें