बसना : आयसर वाहन से गांजे की तस्करी, 12 लाख का गांजा जप्त
बसना थाना क्षेत्र के पलसापाली बैरियर के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को गांजे की तस्करी करते पकड़ा.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक,10 नवम्बर को पुलिस पलसापाली बैरियर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान आयसर वाहन क्रमांक UP72 BT 3907 से गांजा ले जाते आरोपी सद्दाम हुसैन पिता रिजवान हुसैन उम्र 34 साल निवासी पंडरीजबर थाना कन्हाई हनुमान गंज जिला प्रतापगढ (उ0प्र0) तथा कियामुद्दीन पिता कमरूद्दीन उम्र 26 साल निवासी ताला थाना कन्हाई हनुमान गंज जिला प्रतापगढ (उ0प्र0) को पकड़ा.
आरोपीयों के वाहन से तीन बोरीयों में 60 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 12,00,000 रूपये गांजा बरामद किया. आरोपीयों के संयुक्त कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन आयसर, 02 नग मोबाईल सहित अन्य सामान जप्त किया गया. मामले में धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है.