news-details

बसना : प्रधान पाठक के जन्मदिवस पर ललितपुर में न्योता भोज का आयोजन

बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर, संकुल केंद्र जमदरहा में संकुल समन्वयक डिजेंद्र कुर्रे के मार्गदर्शन से प्रधान पाठक गफ्फार खान का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रधान पाठक के विद्यालय पहुंचते ही सभी छात्रों ने मिलकर पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिवस की बधाई दिए। प्रधान पाठक ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया.

जन्मदिवस समारोह में प्रधान मंत्री पोषण योजना अंतर्गत नेवता भोज का आयोजन आंशिक रूप से किया गया। नेवता भोज में जलेबी,अमरूद,चाकलेट, मिक्चर,बिस्किट ,मूंगफली वितरित किया गया । नेवता भोज का आनंद सभी बच्चों ने लिया। नेवता भोज देने के लिए प्रधान पाठक गफ्फार खान शाला प्रबंधन समिति के सदस्यो ने धन्यवाद दिया।।


अन्य सम्बंधित खबरें