पिथौरा : बोर फ्लैशिंग एवं ड्रिलिंग पर 24 हजार खर्च, जानें पंचायत ने किस काम पर किया कितना खर्च
पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चनौरडीह द्वारा 17 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1,15,480 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें बोर फ्लैशिंग एवं ड्रिलिंग कार्य के लिए 24000 रुपए सहित अन्य कार्यों का भुगतान शामिल है।
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है -
17 जुलाई 2025 को भुगतान
मोटर पंप, पाइप, केबल आदि सामग्री क्रय के लिए 35,330 रुपए अमित कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।
लाइट, वायर, होल्डर, एलईडी, स्विच आदि सामग्री क्रय के लिए 25300 शेखर साहू को दिया गया।
कुर्सी, टेबल, स्टैंड फैन आदि सामग्री क्रय के लिए 17950 रुपए शेखर साहू को भुगतान किया गया।
सरपंच डीएससी निर्माण, PRIAsoft एंट्री, स्टेशनरी सामग्री, फोटोकॉपी, प्रिंट आदि के लिए 12900 रुपए भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया।
28 जुलाई 2025 को भुगतान
बोर फ्लैशिंग एवं ड्रिलिंग के लिए 24000 रुपए अजय पटेल को भुगतान किया गया।
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.