सरायपाली : रंगमंच निर्माण, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य कार्यों पर पंचायत ने किया इतना खर्च
सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुटेला द्वारा 14 मई 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक 15वें वित्त की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए खर्च की गई है. इस अवधि में पंचायत द्वारा कुल 3,89,350 रुपए खर्च की गई है, जिसमें रंगमंच निर्माण, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के लिए किया गया खर्च शामिल है।
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है -
14 मई 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था के लिए 54750 रुपए उदय बोरवेल एवं पंप को भुगतान किया गया है।
5 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु 49750 रुपए उदय बोरवेल्स एवं पंप को भुगतान किया गया है.
6 जून 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु 46100 रूपये एसके ट्रेडर्स को भुगतान किया गया है.
पेयजल व्यवस्था हेतु 46500 रूपये एसके ट्रेडर्स को भुगतान किया गया है.
24 जून 2025 को भुगतान
पंप चालक नरेश को 28000 रुपए भुगतान किया गया है.
पंचायत कार्य हेतु 11500 रूपये प्रधान सप्लायर को भुगतान किया गया है.
30 जून 2025 को भुगतान
रंगमंच निर्माण कार्य के लिए 16000 रुपए भवानी टाइल को भुगतान किया गया है.
रंगमंच निर्माण कार्य के लिए ₹40000 मां अंबे ट्रेडर्स सरायपाली को भुगतान किया गया है.
रंगमंच निर्माण कार्य के लिए ₹30000 सूर्य प्रकाश को भुगतान किया गया है.
रंगमंच निर्माण कार्य के लिए 18800 रूपये सूर्य प्रकाश को भुगतान किया गया है.
11 सितंबर 2025 को भुगतान
मोटर पंप मरम्मत कार्य के लिए ₹12000 मनोज कुमार चौधरी को भुगतान किया गया है.
19 सितंबर 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था के लिए 20500 रुपए मनोज कुमार चौधरी को दिया गया है।
13 अक्टूबर 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु 15450 रूपये मनोज कुमार चौधरी को भुगतान किया गया है।
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.