CG : नशे में गाली देने पर युवक की चाकू गोदकर हत्या, तीन संदेही हिरासत में
रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में अपराध लगातार बढ़ रहा है, आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट, हत्या और दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। इसी बीच उरला में युवक की चाकू गोदकर हत्या दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक के पीठ, पेट और सीने पर चाकू से बेरहमी से वार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ये घटना उरला के गुमा बाना रोड़ पर सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास की है, मृतक डिंडौरी मप्र का निवासी 24 वर्षीय फुल्लम सिंह गोंड
था। जो कि प्राइम इस्पात में काम करता था। वारदात से पहले मृतक को किसी ने बाइक से धक्का दिया था। मृतक भी नशे में गाली देते हुए बाइक चला रहा था। तभी तीनों संदेहियों को लगा कि फुल्लम सिंह ने उन्हें गाली दी है, फिर आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौके से भाग निकले।
फ़िलहाल उरला थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर दो नाबालिग समेत तीन संदेही युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।