news-details

महासमुंद : वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी

 15 दिसम्बर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति सिंघरूपाली, चिरको, मुनगासेर, गढ़फूलझर, जेवरा एवं आमाकोनी में रिक्त प्रबंधक पदों की भर्ती के लिए 19 सितंबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित ने बताया कि प्राप्त सभी आवेदनों की छंटनी के पश्चात पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची संबंधित समिति कार्यालयों एवं वनमण्डल महासमुन्द के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इसके साथ ही सूची संघ मुख्यालय की वेबसाईट www.cgmfpfed.org तथा जिले की आधिकारिक वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर भी अपलोड कर दी गई है।

जिन आवेदकों को जारी पात्र एवं अपात्र सूची पर किसी प्रकार की आपत्ति या दावा प्रस्तुत करना हो, वे 15 दिसंबर 2025 दोपहर 5ः30 बजे तक जिला यूनियन महासमुन्द कार्यालय में अपने दावा-आपत्ति पत्र जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें