news-details

CG : पीएम मोदी ने 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव को सम्बोधित भी किया। 

पीएम मोदी ने बीते 25 वर्ष में छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को सराहा। पीएम मोदी ने भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध बताया।

पीएम मोदी 3.51 लाख पूर्ण हो चुके घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम का हिस्सा बने। पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 3 लाख लाभार्थियों को 1200 करोड़ रुपये की किश्तें ट्रांसफर कीं। पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ माओवादी आतंक जैसी चुनौतियों से भी तेज़ी से मुक्त हो रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें