news-details

CG : यहाँ मिलेगी प्रदेशभर की आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की जानकारी

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा रायपुर के बी.टी.आई. मैदान में 23 से 25 नवंबर तक राज्य स्तरीय आवास मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में प्रदेशभर की आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आवासीय योजनाओं की स्पॉट बुकिंग सुविधा, बैंक ऋण सहायता और पंजीकरणकर्ताओं के लिए आकर्षक उपहार जैसी विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। 

इस दौरान हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग दो हजार करोड़ रुपए की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इन योजनाओं में लगभग सत्तर प्रतिशत आवासीय संपत्तियां समाज के कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित रहेंगी। आवास और पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर परिवार को अपना पक्का घर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि वर्ष 2027 तक प्रत्येक परिवार के पास अपना पक्का छत हो।


अन्य सम्बंधित खबरें