news-details

CG : धान खरीदी केंद्रों में चस्पा किये जाएंगे कॉल सेंटर के नंबर, किसान बता सकेंगे अपनी समस्या

आगामी 15 नवम्बर से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी, धान खरीदी की तैयारियों को लेकर 11 नवम्बर को रायपुर कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में अपर मुख्य सचिव और रायपुर जिले की प्रभारी सचिव ऋचा शर्मा ने समीक्षा बैठक ली, उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण हों ताकि कृषकों को धान विक्रय में किसी प्रकार की समस्या न हो। किसानों को सुगमता से धान विक्रय की सुविधा मिले और भुगतान जल्द किया जाए।

प्रभारी सचिव शर्मा ने कहा कि कोचियों और अवैध धान विक्रय-परिवहन पर निगरानी रखे और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। खरीदी में धान की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए तथा तेजी से धान का उठाव सुनिश्चित हो।

शर्मा ने सभी उपार्जन केंद्रों में कॉल सेंटर के नंबर चस्पा किए जाने के निर्देश दिए, ताकि कृषक किसी भी समस्या की जानकारी तत्काल दे सकें और उसका निराकरण समयबद्ध रूप से किया जा सके। बैठक में जानकारी दी गई कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए रायपुर जिले में कुल 1,34,037 किसान पंजीकृत हैं और 1,26,921 हेक्टेयर क्षेत्र में धान का रकबा है। जिले में 139 उपार्जन केंद्र है। रायपुर जिले में अवैध धान परिवहन रोकने के लिए 5 चेक पोस्ट बनाए गए हैं तथा 43 कर्मियों की तैनाती उड़नदस्ते में की गई है।


अन्य सम्बंधित खबरें