news-details

दिल्ली लाल किले बम ब्लास्ट केस : फरीदाबाद के डॉक्टर फारूक अहमद डार गिरफ्तार

फरीदाबाद की अल्फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े एक चिकित्सक का नाम दिल्ली लाल किले पर हुए बम ब्लास्ट और आतंकी संबंधों की जांच में सामने आया है। जांच एजेंसियां मामले के तारों को जोड़ने में सक्रिय हैं। बुधवार को यह जांच हापुड़ जनपद तक पहुंच गई। इसके तहत दिल्ली पुलिस ने हापुड़ के पिलखुवा स्थित जीएस हॉस्पिटल से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अहमद डार को गिरफ्तार किया, जो प्रसूति एवं महिला रोग विभाग में तैनात थे।

पुलिस ने पहले दिल्ली में डॉक्टर के रिश्तेदारों से जानकारी हासिल की, जिन्होंने बताया कि वह पिलखुवा में हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से गिरफ्तार किया। डॉ. फारूक अहमद डार, 34 वर्ष, जम्मू-कश्मीर के बुडगाम जिले के गांव मीरीपुरा बीरवा के निवासी हैं और उन्होंने फरीदाबाद की अल्फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी।

वह पिछले एक वर्ष से हॉस्पिटल में महिला रोग विभाग में आने वाले रोगियों का उपचार कर रहे थे। चिकित्सक की गिरफ्तारी के बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया और खुफिया विभाग भी पूरी तरह से सतर्क हो गया।


अन्य सम्बंधित खबरें