बागबाहरा : मंदिर के पास मारपीट, 4 युवकों के खिलाफ केस दर्ज
बागबाहरा के गणेश मंदिर के पास युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में चार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
वार्ड नंबर 11 बाजार पारा बागबाहरा निवासी मोहित बघेल ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन पुष्पा बघेल का चण्डी मंदिर जाने वाले रास्ते में फैंसी दुकान है. जहाँ दोनों भाई बहन साथ में दुकान चलाते हैं. मोहित बघेल 11 नवम्बर 2025 को रात करीब 8 बजे दुकान बंद करके गणेश मंदिर के पास नरेन्द्र जगत से बातें कर रहा था. इसी बीच सुमीत बघेल, चंद्रकांत दीप आये और पुरानी झगडे की बातों को लेकर अश्लील गालियां देकर हाथ मुक्का से मारने लगे.
इसी दौरान यशवंत बघेल और योगेश बघेल ने भी हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे. नरेन्द्र जगत और रामनारायण बघेल बीच बचाव करने आये तो आरोपियों ने रामनारायण बघेल के साथ भी हाथ मुक्का से मारपीट की. आरोपियों ने जाते - जाते जान से मारने की धमकी दी. मारपीट से मोहित बघेल और रामनारायण बघेल को चोंटे आई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी सुमीत बघेल , चंद्रकांत दीप , यशवंत बघेल , योगेश बघेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.