news-details

वायु प्रदूषण से निपटेगी मल्टीपल एटमॉस मशीन

वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने एक ऐसी मशीन तैयार की है जो प्रदूषित वायु को शुद्ध कर हवा को सांस लेने योग्य बनाएगी। वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने मल्टीपल एटमॉस नाम की एक मशीन तैयार की है। यह मशीन प्रदूषित वायु को शुद्ध करती है और अशुद्धियों को ठोस रूप में एकत्रित करके अलग करती है। आईआईटीआर के निदेशक डॉक्टर भास्कर नारायण ने इस बारे में अधिक जानकारी साझा की। 

उन्होंने कहा, जो आईएटीआर ने पेटेंट के लिए अभी एप्लीकेशन दाखिल किया है, वह है मल्टीपल एटमॉस। इस मशीन का एक यूनिक फीचर है कि जो हवा से मल्टीपल आपका पीएम 2.5 हो या पीएम 10 हो वायु प्रदूषण जो है उसको प्यूरीफाई करेगा। उसके साथ-साथ जो भी मेटल है, उसको खींच के सपरेट करके दे देगा। अगर सरकार ने इसको ले लिया एक पॉलिसी के तौर पर अगर हमने जगह-जगह पर लगा लिया उतने एरिया का थोड़ा प्यूरीफाई हो जाएगा। इस मशीन को आईआईटीआर में 15 नवंबर 2025 तक आयोजित सम्मेलन में प्रदर्शित किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें